शासकीय पीजी महाविद्यालय रहली में रानू मांझी का हुआ सम्मान

*प्रथम प्रयास में ही नेट की परीक्षा क्वालीफाई करने पर रानू मांझी का हुआ सम्मान*

महाविद्यालय से सम्मानित होती रानू मांझी 

रहली - शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत रानू मांझी पिता रामगोपाल मांझी का राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए.के.जैन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव के द्वारा सम्मान किया गया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ रुचि राठौर ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रा के  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है,कि छात्रा द्वारा प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया गया ।डॉ माधुरी सिंह, सुषमा चौरसिया, डॉ अनूप शर्मा, डॉ स्वप्ना सराफ, मेघा श्रीवास्तव , नेहा जैन,  पूजा गुप्ता, आकांक्षा सिंघई,  शीतल मिश्रा  एवं समस्त स्टाफ के द्वारा छात्रा को बधाई दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने