पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल जूना में छात्र छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
![]() |
स्कूल में होता स्वास्थ्य परीक्षण |
रहली - शासन के आदेशानुसार चिकित्सकीय शिविर का आयोजन जूना के पीएम श्री स्कूल में किया गया, जिसमें सभी छात्रों को चिकित्सकीय काउंसलिंग के साथ आवश्यकतानुसार ट्रीटमेंट दिया गया ।
डॉ गजेंद्र सिंह ठाकुर ने छात्रों को बताया कि हम दिवाली पर अपने घरों की सफाई करेंगे और यदि कचरा नियत स्थान पर न फेंक के अपने घर के बाहर छोड़ेंगे तो रोग हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करेंगे क्यों कि कचरे में कीटाणु, जीवाणु और कई माइक्रो ऑर्गेनिशम पनपेंगे जो खाना, पानी ,हवा के माध्यम से हमारे शरीर में पहुंच के हमें बीमार बनाएंगे, इसलिए हमें कचरे का सही बंदोबस्त करना है,और अपने शरीर की सफाई पर भी ध्यान देना है। खाना से पहले और बाद में हाथ अच्छे से साफ करना है,प्रति दिन स्नान करना है, और दांतों की सफाई अच्छे से करना है सफाई से रहने पर अधिकांश वायरस,बैक्टीरिया तो शरीर में प्रवेश ही नहीं कर पाते।
परीक्षण के लिए 208 छात्र उपस्थित थे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण डॉ एन एस राजपूत, डॉ गजेंद्र सिंह और स्वास्थ्य टीम द्वारा किया गया।
शिविर में 44 बच्चों की रक्त की जांच की गई।
सभी बच्चों की आंखों की जांच कर 24 बच्चों को चश्मा लगाने के लिए सलाह दी गई,
जरूरतमंद छात्रों को चश्मा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निः शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
7 बच्चों को जिला अस्पताल और डी ई आई सी सेंटर रेफर किया गया।
शिविर में सरपंच वीरेंद्र पटेल , प्राचार्य रणजीत सिंह, शिक्षक भगवान सिंह लोधी, पवन, प्रवीण , नीलम, आरती और समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।
स्वास्थ्य विभाग से शिविर में डॉ लता, फार्मासिस्ट नवल, नेत्र सहायक सौरभ,लेब टेक्नीशियन मनीष, ए एन एम और आशा कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं प्रदान की।