दीपावली के पूर्व सीएम राइज स्कूल में आयोजित हुई विभिन्न रचनात्मक गतिविधियां छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर की भागीदारी

 *सी एम राइज स्कूल में रचनात्मक गतिविधियों द्वारा मनाया गया "दीपोत्सव"*

सीएम राइज स्कूल में दीप सजावट प्रतियोगिता

रहली - दीपावली की पूर्व संध्या पर सी एम राइज मिडिल विंग में रंगोली और दीप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में विभिन्न सामाजिक थीम शिक्षा,सामाजिक जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सोशल मीडिया के प्रति सतर्कता और जागरूकता जैसे विषयों पर छात्र छात्राओं ने बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाईं जिसकी बहुत सराहना हुई। छात्रों को सोशल मीडिया सी एम राइज स्कूल मिडिल विंग प्रभारी संजय खरे ने बताया कि बच्चों द्वारा फेसबुक,इंस्टाग्राम,यू ट्यूब,मोबाइल गेम के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करने वाले संदेश देने के साथ साथ शिक्षा,पर्यावरण एवं सामाजिक सरोकार से संबंधित शानदार रंगोली बनाई गई।

     प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभी चौरसिया एवं प्राची बंसल,द्वितीय स्थान रोशनी अहिरवार एवं भक्ति सोनी,तृतीय स्थान प्रिंस प्रजापति एवं पुनीत पटेल ने प्राप्त किया।

   प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मधुलता दीक्षित, मोहिनी ठाकुर,स्नेहलता जैन एवं अंजना चौरसिया ने छात्र छात्राओं का चयन किया।

      प्रतियोगिता का निरीक्षण संस्था प्राचार्य व्ही के पचौरी, उप प्राचार्य दिलीप चौबे,मिडिल विंग प्रभारी संजय खरे, प्राइमरी विंग प्रभारी नीरज नेमा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक शर्मा,तरुण प्रजापति,साधना राय,तारा प्रजापति,अपूर्वी जैन उमेरा खान ने किया।

      सी एम राइज स्कूल रहली में शिक्षण के साथ साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जाता है. इसी अनुक्रम मे छात्रों में रचनात्मक व कलात्मक कौशल विकास करने के उद्देश्य से दीपोत्सव के शुभ अवसर पर रंगोली, दीप सजावट, चित्रकला, निबंध व गीत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.प्राथमिक विभाग से रंगोली में 35,चित्रकला मे 28,दीप सजावट में 22,निबंध प्रतियोगिता में 25 छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की .कार्यक्रम के प्रभारी व संचालन कर्ता शिक्षक नीरज नेमा ने दीपावली के पांच दिवसीय पर्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

       निबंध प्रतियोगिता में भारती प्रजापति ने प्रथम, आयुषी तिवारी ने द्वितीय, योगेश पटैल ने तृतीय स्थान, रंगोली में प्रतिभा बंशल ने प्रथम, राशि सेन ने द्वितीय, चेष्टा शिल्पी ने तृतीय.दीप सजावट में वैदेही ने प्रथम, सुवर्णा ने द्वितीय, नंदनी ने तृतीय स्थान तथा चित्रकला प्रतियोगिता में काव्या पाठक प्रथम, ओमकार द्वितीय व अवनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.विद्यालय के प्राचार्य पचौरी जी व उप प्राचार्य दिलीप चौबे के द्वारा स्थान प्राप्त एवं सभी सहभागी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किये।प्राचार्य व्ही के पचौरी ने बताया कि बच्चों के सर्वागीर्ण विकास के लिए छोटी कक्षाओ से ही ऐसी गतिविधियों के माध्यम से उनके अंदर की प्रतिभा को निखारने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.शिक्षिका सरोजनी अग्निहोत्री,सौरभ पटैल, प्रीति, उमा, अंजना चौरसिया, रेखा साहू और शालिनी दुबे प्रतियोगिता की निर्णायक रहीं।इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने