जिला स्तरीय जादू नही,विज्ञान कार्यक्रम में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर प्रथम एवं सीएम राईज स्कूल रहली ने तृतीय स्थान किया हासिल।
![]() |
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण |
रहली - समग्र सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में जिला स्तरीय जादू नही, विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन अशासकीय स्वीडिश मिशन स्कूल सागर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता पैदा करने, अंध विस्वास को दूर करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में विकासखंड रहली से 5 विद्यालयों ने सहभगिता की,जिसमे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के सफल मार्गदर्शन में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही सी एम राईज कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रामपुर विद्यालय से शिक्षक श्यामा चरण कुर्मी, मार्गदर्शक टीम के साथ छात्र शिभांशु गुरु,राजुल दुबे एव अन्य सहयोगी छात्र उपस्थित रहे। साथ ही सी एम राइज रहली टीम से शिक्षक नीलेश राजपूत के नेतृत्व में स्नेहलता जैन, एवं सपना रजक के सहयोग से टीम ने अपना स्थान बनाया।
इस उपलब्धि पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इंदु नाथ तिवारी एवं विकास खण्ड नोडल अधिकारी विजय पचौरी ने दोनों विद्यालय परिवारों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।