*68वीं संभाग स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में रहली के खिलाड़ियों ने मारी
बाजी*
![]() |
जीत की खुशी और नगर में स्वागत |
सागर - छतरपुर में 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित हुई इस 68 वी संभाग
स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में श्री देवलिया सीताराम स्केट एसोसिएशन रहली के
बच्चों ने संभाग में अपने विद्यालय से सागर जिले का नेतृत्व किया था। जिसमें U-14
बालिका वर्ग से वेदांशी पटेरिया(200M में प्रथम 1000M प्रथम), गायत्री नेमा (500M
प्रथम) ,शोभा काछी(200M ,1000M में प्रथम), तथा बालक वर्ग में अंश बेलदार ने (200M
द्वितीय 1000M प्रथम) बालक /बालिका वर्ग में देव ठाकुर 200M में प्रथम तथा 500M में
भी प्रथम स्थान प्राप्त किया ,अनमोल महार ने 200M में द्वितीय,अमृता दुबे ने 200M
में प्रथम तथा 1000M में प्रथम,अनुज पटेल 1000 M में प्रथम तथा 1500M में द्वितीय
स्थान हासिल किया।लखन लडिया ने 1000M में द्वितीय तथा 1500M में प्रथम स्थान हासिल
किया है। जो प्रथम आया उन्हें गोल्ड एवं जो द्वितीय स्थान पर रहे उन्होने सिल्वर
मेडल प्राप्त किए।
इन्होंने संस्था व रहली नगर ही नहीं बल्कि पूरे सागर जिले को गौरवान्वित किया है। देव सीताराम स्केटिंग एसोसिएशन रहली के संस्थापक पंडित सुशील हजारी है। एवं रमेश भाई रैकवार के अथक प्रयासों से 11 स्कैटरो ने लक्ष्मण पटेल के सानिध्य में संभागीय प्रतियोगिता में 13 गोल्ड 8 सिल्वर मेडल प्राप्त कर छतरपुर में सागर जिला एवं रहली देवलिया धाम का नाम रोशन किया देव सीताराम स्केटिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं प्रशिक्षक एवं नगर वासियों ने ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।