गरीब की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा।

गरीब की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा




Rnews24 सागर। जमीन के मामले में दबंगों द्वारा कब्जा किया जाना और गरीब, कमजोर लोगों पर दबाव बनाकर उनकी संपत्ति हथिया लेने के मामले भारत में कोई नए नहीं हैं, पुराने समय से लेकर अब तक रोजाना ऐसे मामले सुनने में आते हैं जहां किसी गरीब के पूरे परिवार का पेट पालने वाली जमीन पर कोई दबंग पहले अपने नाम का बोर्ड लगाकर कब्जा कर लेता है, फिर अपने रसूख और पैसों का दम दिखाकर गरीब को वहां से बाहर फेंक देता है। ठीक ऐसा ही एक मामला सागर के मढिया बिट्ठलनगर वार्ड में भी देखने को मिला है। जहां इमरान खान नाम के एक दबंग व्यक्ति के विरुद्ध एक गरीब किसान सीताराम पटेल ने स्थानीय थाने और सागर कलेक्टर के पास शिकायती आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। सीताराम पटेल ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि इमरान खान नामक एक व्यक्ति है जो कि कभी स्वयं को बिल्डर बताता है तो कभी पत्रकार बनकर धमकाता है। उसने मढिया बिट्ठलनगर वार्ड स्थित जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट की जमीन के बाजू की कुछ जमीन खरीदी थी, और उस जमीन से लगी हुई मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इमरान के विरुद्ध कई बार कैंट थाने में और सागर कलेक्टर के पास शिकायत करने का प्रयास किया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आई है, उल्टा इमरान द्वारा किसान सीताराम पटेल और उनके पूरे परिवार को गाली गलौच और धमकियां दी जाने लगी हैं। पटेल ने बताया कि आए दिन इमरान उन्हें धमकाते हुए जमीन को चुपचाप छोड़ देने के लिए कहता है, बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी देता है, फिलहाल मामले में किसान द्वारा जिला कलेक्टर और कैंट थाने में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने