सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम।
सागर - एंकर - सागर के भाग्योदय अस्पताल के सामने सुबह लगभग 10.30 से 11 के बीच ट्रक से कुचलकर एक 15 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। घटना से आक्रोशित जैन समाज ने लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया और ट्रक को वहीं रोक लिया, ट्रक ड्राइवर घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था। मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों समेत भारी मात्रा में पुलिस बल उपस्थित हुआ और लगभग 2 घंटे बाद पुलिस की समझाइश पर चक्काजाम खोला गया।, दरअसल आगम जैन पर्युषण पर्व के चलते मंदिर से पूजा करके वापस लौट रहा था, उसी समय एक ट्रक द्वारा कुचले जाने से आगम जैन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना का पता चलते ही बहुत बड़ी संख्या में जैन समाज के लोगों ने मौके पर उपस्थित होकर घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम कर रहे लोगों ने घटना करने वाले ट्रक में तोड़ फोड़ भी की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा
हालांकि ट्रक ड्राइवर घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सागर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और लगभग 2 घंटे तक समझाइश देने के बाद चक्काजाम खोला गया। जैन समाज के लोगों का कहना है कि पर्युषण पर्व के चलते इस सड़क पर बड़े वाहन प्रतिबंधित किए गए थे फिर भी पुलिस की लापरवाही के चलते लगातार इस सड़क पर बड़े वाहनों का आना जाना लगा हुआ है।