*तीन दिवसीय संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन*
![]() |
मातृशक्ति से सुसज्जित मंच |
रहली - मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय,बैडमिंटन एवम भारोत्तोलन शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम समाजसेवी शिल्पी भार्गव के मुख्य आतिथ्य,अध्यक्ष जनपद पंचायत रहली रश्मि कपस्या की अध्यक्षता एवम जनपद उपाध्यक्ष सविता ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में भारोत्तोलन एवम बैडमिंटन के सभी वर्गों में सागर जिले के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया और खेल की प्रत्येक विधा में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओवर ऑल चैंपियन का खिताब जीता और खिलाड़ियों ने राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई किया।
![]() |
चैंपियन टीम सागर जिला |
मुख्य अतिथि शिल्पी भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज प्रतियोगिता का समापन नहीं हो रहा है बल्कि खेल एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। जो खिलाड़ी विजयी हुए हैं उनके लिए बधाई देती हूं और साथ ही किन्हीं कारणों से जो विजेता नहीं बन पाए उनसे कहना चाहती हूं कि वो अपना सतत प्रयास जारी रखें भविष्य में उन्हें भी सफलता प्राप्त होगी। हो सकता है कि मेरे समक्ष बैठे खिलाड़ियों में से कोई खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में मैडल जीत कर लाए और देश का नाम रोशन करे।
जनपद अध्यक्ष रहली रश्मि कपस्या और जनपद उपाध्यक्ष रहली सविता ठाकुर ने अपने उद्बोधन में उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी अपना शानदार कैरियर बना सकते हैं।खेलों से शरीर और मन स्वस्थ रहता है।
बैडमिंटन 14वर्ष बालिका वर्ग में सागर जिला विजेता और छतरपुर जिला उपविजेता,14 वर्ष बालक वर्ग में सागर जिला विजेता और उपविजेता दमोह जिला,17वर्ष बालिका वर्ग में सागर जिला विजेता,दमोह जिला उपविजेता, 17वर्ष बालक वर्ग में सागर जिला विजेता,छतरपुर जिला उपवजेता,19 वर्ष बालिका वर्ग में सागर जिला विजेता और,पन्ना जिला उप विजेता,19 वर्ष बालक वर्ग में सागर जिला विजेता और छतरपुर जिला उपविजेता रहे।
भारोत्तोलन बालक एवम बालिका वर्ग में ओवर ऑल सागर जिला विजेता रहा।
समापन समारोह के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी इंदु नाथ तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर,प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली अरुणा शास्त्री, सी एम राइज स्कूल रहली प्राचार्य विजय कुमार पचौरी, उप प्राचार्य दिलीप कुमार चौबे, विकास खंड क्रीड़ा प्रभारी सुधीर यादव,जनरल मैनेजर सागर सलामत खान,मनीष शास्त्री,यतेंद्र समाधिया, शिव शंकर रैकवार,लकी लक्ष्कार,रविन्द्र तिवारी,श्यामा चरण कुर्मी, शशिकांत शर्मा, गोविंद सिंह ठाकुर,दिनेश सेन,मनीष तिवारी,हरिश्चंद्र चौरसिया शैलेंद्र जैन,घनश्याम दुबे, दुर्गा गोवा, साक्षी दुबे, राजू जाटव, किशोर दुबे,वीरेंद्र तंतवाय,राजेश सेन,नवीन जैन,अनिकेत सेन,अमित पटेल पुष्पेंद्र रावत,अशोक सिंह ठाकुर,प्रियंका स्वर्णकार, यशी पटेरिया,सचिंद्र शुक्ला,रामसेवक प्रजापति,राजकिशोर कुर्मी, नदीम हुसैन सहित सभी जिलों के कोच और मैनेजर छात्र खिलाड़ी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मंच संचालन राजमणि तिवारी ने किया आभार प्रदर्शन प्राचार्य अरुणा शास्त्री द्वारा किया गया।