पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भारोत्तोलन कर किया शुभारंभ |
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए |
रहली - रहली के इंडोर स्टेडियम में 68वी बैडमिंटन एवम भारोत्तोलन संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर डॉ मनीष वर्मा ने की मंच पर नगर पालिका उपाध्यक्ष ठलू अहिरवार उपस्थित रहे।
![]() |
प्रतियोगिता में शपथ ग्रहण करते खिलाड़ी |
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर डॉ मनीष वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकास पुरुष गोपाल भार्गव के द्वारा रहली विधान सभा क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतरीन इंफ्रा इंस्ट्रक्चर,खेल ग्राउंड,जिम, इंडोर स्टेडियम जैसी उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं,क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों का खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है।
मुख्य अतिथि गोपाल भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों का जीवन में बढ़ा महत्व है, खेल कूंद से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और सरस्वती का निवास रहता है।वर्तमान समय में खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं और राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति भी अर्जित कर सकते हैं।भार्गव ने कहा कि रहली विधान सभा क्षेत्र में खेलों के लिए बेहतरीन इंफ्रा इंस्ट्रक्चर डेवलप किया गया जिसके सुखद परिणाम आने लगे हैं।और आगे जो भी आवश्यकताएं होंगी उन्हें भी पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर डॉ आशुतोष गोस्वामी, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जारोलिया SDOP प्रकाश मिश्रा,जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी इंदु नाथ तिवारी,संगठन सचिव एवम प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली अरुणा शास्त्री, प्राचार्य सी एम राइज विद्यालय रहली व्ही के पचौरी,विकास खंड रहली खेल प्रभारी सुधीर यादव, सी एम राइज स्कूल रहली खेल शिक्षक एवम जनरल मैनेजर सागर जिला सलामत खान,जनरल मैनेजर छतरपुर जिला पंकज शुक्ला,पन्ना जिला शमीम खान,दमोह जिला रामकिशोर शर्मा निवाड़ी जिला अखिलेश अहिरवार, टीकमगढ़ जिला प्रेमनारायण साधक, शिवशंकर रैकवार,यतेंद्र समाधिया, सुरेश कपस्या,भरत सेमरा एवम समस्त जिलों के कोच, मैनेजर एवं 200 प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित थे।