*सज गए पंडाल,जगत जननी मां दुर्गा की आज होगी स्थापना। नौ दिन होगी आराधना*

*सज गए पंडाल,जगत जननी मां दुर्गा की आज होगी स्थापना। नौ दिन होगी आराधना*
श्रंगृत होती प्रतिमाएं
रहली - हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार में से एक शारदीय नवरात्रि की आज से शुरुआत हो रही है पूरे देश में यह त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।यह नवरात्रि सभी नवरात्रि में सबसे पुण्यदाई है जिसमे परमा के दिन श्रद्धालुओं को मां जगदम्बा की प्रतिमाएं स्थापित करके उनकी सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा।सागर जिले के रहली में नगरीय और ग्रामीण सभी क्षेत्रों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कई स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं।
तैयार होते पंडाल

तो कई स्थानों पर मनमोहक दृश्य भी निर्मित किया जा रहे हैं।प्रतिमा निर्माण स्थल पर माता रानी का श्रृंगार चल रहा है तो लोग स्थापना के लिए प्रतिमा पंडालों की ओर ले जा रहे हैं।इन सब तैयारी के साथ आज मां दुर्गा की नौ दिन के लिए स्थापना होगी बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ श्रद्धालु पूरे नौ दिन माता रानी की आराधना, साधना करेंगे।
रहली में कई ऐसी बड़ी समितियां है जो भव्य और बड़े स्तर पर आयोजन करती है।जिनमे चांदपुर तिराहा की महाकाली, चरहाई बाजार की मां दुर्गा समिति,पटना ककरी की महाकाली,खमरिया तालाब की जल में विराजमान मां जगदम्बा और चौंरा ग्राम की कमल पर विराजमान मां दुर्गा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने