*रहली में कल्पधाम के राजा बने हैं दर्शन का केंद्र।*

रहली में कल्पधाम के राजा के रूप में विराजमान हैं। भगवन गणेश

रहली - इन दिनों देश में गणेश उत्सव का भव्य और दिव्या माहौल देखने में आ रहा है। जगह-जगह भगवान गणेश जी के साथ साथ पंडालों में झांकियां लगी हैं तो कहीं विशाल काय प्रतिमाएं विराजमान हैं।
रहली में नव निर्मित कल्पधाम गोल्डन सिटी में बीते तीन वर्षों से गणेशोत्सव का आयोजन हो रहा है, हर बार भिन्न भिन्न मुद्राओं में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है। हर बार अलग-अलग प्रकार से आकर्षण का केंद्र तैयार किया जाता है। लेकिन इस बार भगवान गणेश की प्रतिमा ही आकर्षण का केंद्र बनी हुई है सांवलिया रंग के भगवान गणेश मनमोहक मुद्रा में श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे हैं।इस बार रहली नगर में एक मात्र 11 फीट की प्रतिमा विराजमान हैं।
रहली में कॉलेज से महज कुछ कदमों की दूरी पर बनी कल्पधाम गोल्डन सिटी में आयोजन कर्ता अभय चौरसिया और उनकी टीम लगातार इस प्रयास में रहती है, की नगर के लोगों को हर वर्ष गणेशोत्सव के इस आयोजन में कुछ ना कुछ बेहतर करके दिखाया जाए जिससे लोगों में भक्ति भाव और उमंग की ज्योति प्रज्वलित होती रहे। और यह बेहतर आयोजन का सफलतम तीसरा वर्ष है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने