15 अगस्त पर सरपंच द्वारा ध्वजारोहण नहीं किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
बंडा Rnews24 : बंडा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा अहीर में सरपंच द्वारा 15 अगस्त को ध्वजा रोहण ना करने पर ग्रामीणों ने बंडा में तहसीली पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर सरपंच के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में लेख है कि सेमरा अहीर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण नहीं किया गया था। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को भी ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण नहीं किया गया था। शासकीय प्राथमिक शाला सेमरा अहीर में पदस्थ शिक्षक बहादुर सिंह ने 14 अगस्त को वाट्सअप के माध्यम से सरपंच को आमंत्रित किया था लेकिन इसके बाद भी 15 अगस्त को सरपंच ध्वजारोहण को नहीं पहुंचे। सरपंच का काफी इंतजार करने के बाद ग्राम वासियों की उपस्थिति में शिक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण होने के काफी देर बाद प्रशासनिक अधिकारियों को भ्रमित करने के लिए फहराये गए ध्वजा के पास सरपंच द्वारा फोटो उतार ली गई। वर्तमान सरपंच एवं पूर्व सरपंच द्वारा सेमरा अहीर से हमेशा भेदभाव किया जाता है। गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। ग्राम वासियों को शासन की किसी भी योजना की जानकारी न मिलने से योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि जांच करा कर सरपंच के खिलाफ राष्ट्रीय अपमान एवं कर्तव्यों का सही पालन ना किए जाने के संबंध में करवाई की जाए।