रहली - क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल पटना बुजुर्ग में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सभी बहनों ने अपने भाई की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की साथ ही सभी भाइयों ने भी उपहार देते हुए यह संकल्प लिया कि हम सभी अपनी बहनों का सम्मान करेंगे एवं उनकी रक्षा करेंगे।*प्राचार्य सिस्टर जानसी ने सभी बच्चों को बताया कि भारतीय संस्कृति में भाई बहिन के स्नेह और अटूट विश्वास के इस पर्व को हम सभी साल भर इंतजार करते हैं यदि हम सभी बहनों का आदर करें,सम्मान करें उनकी रक्षा करें और सभी लड़कियों को जो हमारे स्कूल में साथ पढ़ती हैं हमारे* *पड़ोस में रहती हैं या जहां भी हम देखते हैं यदि उनको हम बहन की नजर से देखें उनका सम्मान करें तो हम अपने आदर्श विचारों के साथ प्रतिदिन रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकते हैं।
*कार्यक्रम में बच्चों ने रक्षाबंधन त्यौहार पर भाषण दिए।*
*इस कार्यक्रम में प्रबंधक सिस्टर सत्या, सिस्टर जूडी, सिस्टर प्रीति समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।*