मध्य प्रदेश के सागर जिले में उपमुख्यमंत्री , जिले के प्रभारी मंत्री एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूरे प्रशासनिक तंत्र के सामने हुआ तिरंगे का अपमान....
Rnews24: सागर जिले में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सागर जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का एक वीडियो जमकर सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी जैकिट पर तिरंगे के बैच को उल्टा लगाए देखे जा रहे हैं।
हैरत की बात तो यह है कि उस कार्यक्रम में सागर जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे लेकिन किसी ने नजर नहीं डाली जबकि वह लगातार 4 घंटे तक सागर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल रहें.. यह वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तमाम प्रकार की टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री होने के कारण पूरे प्रदेश में ट्रोल होते देखे जा रहे हैं इसमें प्रशासनिक अमले की बड़ी लापरवाही सामने देखी जा रही है..
अब देखना होगा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक हमला क्या करता है किसकी गलती सामने आती है यह समय रहते पता पड़ेगा....