रहली के ग्राम महेद्रा व जूना में दवाई के छिड़काव के बाद मक्का की फसल हुई बर्बाद किसानो ने प्रशासन से की शिकायत.....

रहली के ग्राम महेद्रा व जूना में दवाई के छिड़काव के बाद मक्का की फसल हुई बर्बाद किसानो ने प्रशासन से की शिकायत.....

किसान का खेत जहा फसल हुई बर्बाद 

रहली Rnews24 : बोनी ,बखन्नी, बुवाई के बाद किसान की खड़ी फसल में जैसे ही किसानो ने कचरा मारने की दवा डाली किसान की फसल पीली हो गई एवं फसल के पत्ते सूखने लगे और किसान की मेहनत पर पानी फिर गया जी हाँ मामला रहली ब्लाक के ग्राम महेद्रा वा जूना से सामने आए है जिसमें किसानो द्वारा अलग अलग दुकानों से दवा क्रय की गई थी और अपने अपने खेतो में मक्का की फसल में डाली लेकिन दवा का उल्टा असर हुआ और किसान भौचक्के रह गए, प्राप्त जानकारी के अनुसार महेद्रा ग्राम के किसान नोखेलाल उर्फ़ राजेश लोधी निवासी कासल पिपरिया ने रहली के खमरिया रोड की एक दुकान से दवाई खरीदी थी और अपनी 5 एकड़ भूमि में लगी मक्का की फसल पर छिड़काव किया था दवा विक्रेता द्वारा बाजू के खेत में डेमो भी किया गया था और दवा छिड़काव के बाद पौधे सुकने लगे और पूरी 5 एकड़ की फसल ख़राब हो गई वही डेमो वाले पौधे भी सुख गए,किसान ने एक आवेदन में करीब 2 लाख रुपए का नुकसान बताया हैं 

 दूसरा मामला ग्राम जूना का है जहाँ किसान अजय जैन ने रहली सागर रोड स्थित दुकान से दवाई खरीदी थी और अपने 8 एकड़ के खेत में छिड़काव किया यहाँ भी फसल सुख गई और किसान द्वारा भी शिकायत की गई है।और दवा विक्रेता पर कार्यवाही करने की मांग की है।।


📌कृषि विस्तार अधिकारी का कहना

महेद्रा ग्राम से किसान की शिकायत प्राप्त हुई है जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई है और जिले से कृषि वैज्ञानिक की टीम जाँच के लिए तैनात की गई है, विक्रेता से भी सेम्पल कलेक्ट किया जायेगा, जूना ग्राम की कोई भी शिकायत अभी प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत मिलती है तो नियमानुसार जाँच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

मनोज श्रीवास्तव

वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रहली


📌 दवा विक्रेता ने बताया

इसी पर जब हमने दवा विक्रेता से बात की तो उसने बताया की किसान के द्वारा एक्सपायरी डेट की दवाई डाली है जो मई माह तक की थी जिसे जनवरी में रबी की फसल में छिड़काव के लिए खरीदा गया था जिसे जांच प्रतिवेदन में भी मेंशन किया गया है।

पुस्पेंद्र पटेल

मथुरा कृषि केंद्र संचालक











एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने