मूंग खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ हो रही अनैतिक लूट। दलाल और व्यापारीयों का काला खेल शुरू।

 मूंग खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ हो रही अनैतिक लूट। दलाल और व्यापारीयों का काला खेल शुरू।

खरीदी केंद्र की सभी फोटो संलग्न


Rnews24 : मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार लगातार किसानों के हितों और उनके आर्थिक संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है। किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए और उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगभग तीनों सीजन की फसलों में समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत ब्लॉक स्तर पर उपज की क्षमता के अनुरूप समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों की स्थापना होती है ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में सहूलियत हो सके लेकिन केंद्र संचालक सरकार और किसानों को बड़े स्तर पर चपत लगाने से बाज नहीं आ रहे।और व्यापारियों के साथ मिलकर खराब और घटिया मूंग खरीद रहे हैं।मामला सागर जिले के रहली ब्लॉक से एक बार फिर सामने आया है जिसमें रहली के MK वेयरहाउस में संचालित रहली खरीदी केंद्र पर किसानों से 200 रुपए बड़ी ही निडरता से लिए जा रहे हैं साथ केन्द्र संचालक दबंगई से किसानों की फसल को 50 किलो के स्थान पर 51 किलो की तौल कर रहा है जिसका सीधा मतलब है की किसानों को लूट कर केन्द्र संचालक और वेयर हाउस संचालक को सीधा लाभ दिला सके, रहली खरीदी केन्द्र पर भारी अनियमितताएं देखने में आ रही हैं केंद्र संचालक तमाम नियमों को ताक पर रखकर नॉन FAQ मूंग की खरीदी कर रहा है। बेखौफ और बेझिझक तरीके से केंद्र संचालक इस काम को अंजाम दे रहा है। जब इस बारे में हमने संबंधित अधिकारीयों से बात की तो उन्होंने कहा की हम इसकी जांच कर के संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लेकिन उसके बावजूद भी संचालक लगातार इस प्रकार की अमानक मूंग की खरीदी कर रहा है और किसानों से 200 रुपए अभी भी ऐंठ रहा है।जबकि जिला कलेक्टर के द्वारा संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई थी इस तरीके की हरकत करते हुए अगर संचालक पकड़े जाते हैं तो उन पर वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने