घर के बाहर सो रही अंधी महिला के साथ बलात्कार , 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर भेजा जेल
Rnews24 संवाददाता रहली : थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगुवा में घर के बाहर सो रही अंधी महिला के साथ गांव के व्यक्ति द्वारा जबरजस्ती गलत काम किया गया, महिला द्वारा पति के साथ आकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, और पुलिस द्वारा भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया की वह करीब 8 बजे घर के बाहर सो रही थी पति गांव गए थे तभी गांव का लोकमन पटेल आया जिसकी आवाज वह पहचानती है और उसने महिला को अंदर चलने को कहा महिला ने माना किया तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए महिला को अंदर खींच ले गया और उसके साथ गलत काम किया महिला के चिल्लाने पर वहां से भाग गया। पुलिस द्वारा महिला की रिपोर्ट पर आरोपी लोकमन पटेल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया और जेल भेजा। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में प्रभारी आशीष कुमरे, विमलेश भटेले, सचिन गुप्ता, रामपाल सिंह की विशेष भूमिका रही।।