रेलवे ट्रैक पर युवती की मौत:सागर
सागर के मकरोनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित अंडर ब्रिज के ऊपर रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार मकरोनिया स्टेशन के पास अंडर ब्रिज के ऊपर युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। ट्रेन ड्राइवर ने शव देख स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी को घटना की सूचना दी गई। जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है।
प्राथमिक जांच में मृतका की पहचान कविता पिता रामगुलाम गौंड उम्र 23 साल निवासी हनुमान पहाड़ी बांदरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका कविता अपने मौसा के साथ सागर में कोतवाली थाना क्षेत्र में रहती थी। मौसा पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। युवती रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में वह ट्रेन की चपेट में आई, इन बिंदुओं पर जीआरपी जांच कर रही है। परिवार वालों के मामले में बयान लिए जाएंगे।