ट्रेन हादसे में 2 की मौत 20 गंभीर घायल, पटरी से उतरीं 15 से ज्यादा बोगियां; झारखंड में मालगाड़ी से भिड़ी एक्सप्रेस
Rnews24 : झारखंड में आज एक ट्रेन हादसा हुआ है। पैसेंजर ट्रेन की पटरी से उतर गई और डिब्बे मालगाड़ी से टकराकर पलट गए। हादसे में जहां बोगियां बुरी तरह डैमेज हुईं, वहीं करीब 20 पैसेंजर घायल बताए जा रहे हैं।
देश में एक और भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और डिब्बे मालगाड़ी से भिड़ गए। करीब 15 बाेगियां पटरी से उतरी हैं। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा झारखंड के चक्रधरपुर में राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच सुबह के करीब पौने 4 बजे हुआ।