पिछोर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल से नगर का भ्रमण खुले में नशा करने वालों की धर पकड़
![]() |
Rnews24 पिछोर: संवाददाता सत्येंद्र सेंगर |
Rnews24: शिवपुरी जिले के पिछोर में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के मार्गदर्शन पर, एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने अपने पूरे पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिलो से नगर में एसडीओपी प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में भ्रमण किया , पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव एवं पुलिस बल के साथ आज कृषि उपज मंडी, छत्रसाल कॉलेज, मोती सागर पार्क, तालाब रोड, रन्नौद रोड शिवपुरी रोड एवं कुछ ऐसे ठिकाने जहां पर आसामाजिक तत्व नशे का सेवन करते हैं ऐसी जगह जाकर भ्रमण किया गया, जिससे अब खुले में नशा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी,
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर पर अवैध नशा बिक्री , एवं नशे का व्यापार करने वालों के संबंध में जानकारी देता है, तो उस व्यक्ति की पहचान गुप्त रहेगी , इसके साथ एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस तरह यह अभियान निरंतर जारी रहेगा