गांव की बेटी ने किया कमाल Neet परीक्षा में किया क्वालीफाई

सफलता कोई दुर्घटना नहीं है।” यह कड़ी मेहनत, दृढ़ता, सीखना, अध्ययन, त्याग और सबसे बढ़कर, आप जो कर रहे हैं या करना सीख रहे हैं उसके प्रति प्यार है।

कुछ हासिल करने के लिए संघर्ष तो बहुत करते हैं एक बार नहीं कई बार प्रयास करते हैं लेकिन इसके लिए एक ही प्रयास में प्राप्त कर लिया जाए तो वह एक बड़ा कारनामा है। और वह तब प्राप्त होता है जब उसे सच्ची निष्ठा और दृढ़ निश्चय के साथ किया जाए।

कुछ ऐसा ही कारनामा कर रहली नगर का गौरव बढ़ाया है नीट में चयनित होकर अलीना खान ने रहली के वार्ड नं० -06 की निवासी अलीना खान पिता इमरान खान ने नीट -2024 में 720 में से 680 अंक प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया । उन्होंने यह उपलब्धि प्रथम प्रयास में ही हासिल की है अलीना खान ने इसी वर्ष कक्षा 12वीं में भी 95% अंक प्राप्त किए हैं।इनके पिता रहली में जन शिक्षक है और माता भी शासकीय शिक्षिका हैं। दादाजी वफाती खान हैं। अलीना 

एक बड़े और सम्पन्न परिवार से आती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने