कुएं में पटक कर की जान लेने की कोशिश, पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही
Rnews24 सागर : सागर जिले के सानोधा थाना अंतर्गत खाड़ ग्राम के अशोक सेन ने अपने पुत्र सत्यम को जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है, अशोक ने बताया कि गांव के ही अनूप और प्रवीण सेन मेरे पुत्र सत्यम को 2.सितंबर 23 को अपने साथ ले गये और कुएं में पटक दिया था गांव व मोहल्ले के लोगो ने देख लिया और मेरे पुत्र को बाहर निकाला उसे जिला अस्पताल ले आये गंभीर होने पर डॉक्टरों ने नागपुर रैफर कर दिया था डॉक्टरो ने बताया की गले की नसे टूट गईं व रीड की हड्डी में चोट है सत्यम का गले के नीचे शरीर काम नहीं कर रहा है सत्यम पर अच्छे बोलते भी नहीं बन रहा है उक्त घटना की शिकायत संबंधित थाने में की जहा परआज दिनाक तक कोई कार्यवाही नही की गई है।जिससे अपराधियों के हौसले बुलन्द है वही उनका बेटा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।