सीएम राईज रहली के विद्यार्थी ने व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत 20 दिवसीय ऑन दी जॉब ट्रेनिंग में सीखा हुनर
Rnews24: सीएम राईज रहली में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 20 दिवसीय ऑन दी जॉब ट्रेनिंग का समापन हुआ। जिसमें शासकीय आईटीआई रहली से प्रशिक्षण अधिकारी वीएस बांगर, दीक्षित, यशवंत घोषी जी शामिल हुये एवं अधिकारियों द्वारा करियर काउंसलिंग भी की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए ओजेटी से सम्बंधित कौशल प्रमाण पत्र भी वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर एवं ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड संचालित हैं। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में ट्रेड से सम्बंधित कौशल का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर प्रेरित किया जाता रहा है। इसी योजना के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के आदेश अन्तर्गत मई माह में 20 दिवसीय ऑन दी जॉब ट्रेनिंग का आयोजन संस्था प्राचार्य विजय कुमार पचौरी, व्यावसायिक प्रशिक्षक शैलेन्द्र प्रजापति एवं साक्षी तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें विद्यार्थी ट्रेड से सम्बंधित व्यावसायिक जीवन में किस प्रकार से कार्य होते हैं इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रीकल्स से सम्बंधित सामग्री जैसे इलेक्ट्रिक बोर्ड,एमसीबी, मिक्सर ग्राइंडर,बैटरी, पंखा-कूलर इत्यादि की मरम्मत सिखाई गई।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय से व्यावसायिक शिक्षा नोडल प्रकाश शर्मा,शिक्षक संतोष जैन, लकी लक्षकार, यतेंद्र समाधिया, श्यामाचरण कुर्मी, सतीश प्रजापति एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।
छात्र योगेश पांडे का कहना है कि मुझे इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर विषय से सम्बंधित कार्य सीख कर अपने करियर में आगे बढ़ने में आसानी होगी और केंद्र सरकार का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा जिससे मुझे निकट भविष्य में रोजगार और स्वरोजगार मिलने के अवसर प्राप्त होंगे।
जिला व्यावसायिक समन्वयक अधिकारी मनीष शर्मा का कहना है कि व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से जिले के शासकीय विद्यालयों में लगभग 10 ट्रेड संचालित हो रही हैं जो कि वर्तमान की इंडस्ट्री डिमांड को देखते हुये चयनित की गई हैं। इसके माध्यम से सैंकड़ो छात्र रोजगार और स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे हैं। नई शिक्षा नीति 2020 में भी व्यावसायिक शिक्षा को अत्यधिक महत्व दिया है। जिला व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु समर्पित है।