सागर में नए बस स्टेंड के शिप्ट होने के बाद लगातार बस संचालकों के साथ व्यापारियों की मुश्किल बड़ती हुई नजर आ रही है
Rnews24: सागर कलेक्टर दीपक आर्य को बस स्टैंड के व्यापारियों ने एक लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है की नगर निगम और प्रशासन द्वारा आनन फानन में बस स्टेंड का स्थानांतरण किया गया जिसमे सिर्फ बस मालिको को मीटिंग में बुलाया गया जबकि बस स्टेंड पर चाय नाश्ता पान की गुमटी के साथ हवा पंचर के साथ खाने की होटल भी मौजूद हे जिससे करीब 200 से 300 परिवार बेघर हो गए और बस स्टेंड के चले जाने से उनका रोजगार पूरी तरह ढप्प हो गया है वही व्यापारियों का कहना है की पहले बस स्टेंड पर हर प्रकार की सुविधा रहती थी लोग बस स्टेंड से कटरा 10 रुपिए में जाकर अपनी खरीददारी कर लेते थे
लेकिन अब, शहर के लास्ट स्थल आरटीओ पर बस स्टेंड पहुंच जाने से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगो को अभी तक नए बस स्टैंड का पता न होने की वजह से कई लोग अभी भी पुराने स्टैंड पर आकर बसों का इंतजार कर रहे है जबकि पहले पास बस स्टैंड होने के बाबजूद बाद भी यहां कई घटनाएं घटित हो जाती थी जबकि बस स्टेंड से गोपालगंज थाना बिलकुल पास में मौजूद है लेकिन अब आरटीओ के पास बना नया बस स्टैंड दिन में ही सुनसान नजर आता है और रात के अंधेरे में तो यहां डर का माहौल पैदा होता रहता है जिससे यात्रियों के साथ कोई घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है , वही व्यापारियों का कहना हे की भोपाल इंदौर में भी नए बस स्टेंड बनाए गए हे लेकिन वहा पुराने बस स्टेंड को भी जिंदा रखा गया है इसलिए प्रशासन से निवेदन हे की पुराने बस स्टेंड को भी पुनः शुरू कर दिया जाए जिससे लोकल के यात्रीयो को सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े फिलहाल बस स्टेंड व्यापारियों ने सागर कलेक्टर से एक गुहार जरूर लगाई है।