बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र रानगिर में बनेगा हरसिद्धि कॉरिडोर
महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित होगा हरसिद्धि लोक - अभिषेक भार्गव
पर्यटक एवं संस्कृति विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
https://youtu.be/kRHUr96KW9k?si=HycWz-_vWud2jaSy
Rnews24 रहली- प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार प्रदेश के धार्मिक स्थल को महाकाल लोक के तर्ज पर विकसित करने की कार्य योजना चल रही है उसी संदर्भ में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र रानगिर माता मन्दिर में भी महाकाल लोक और राम राजा लोक की तर्ज पर कायाकल्प किया जाना है जिसके चलते मंगलवार को भोपाल से पर्यटक एवं संस्कृति विभाग के टीम रानगिर पहुंची जहां पर भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने स्थानीय लोगो के साथ हरसिद्धि कॉरिडोर को विकसित करने के बारे में भोपाल से आए अधिकारियो से चर्चा की गई। अभिषेक भार्गव ने बताया कि रहली विधानसभा स्थित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगीर में पर्यटन विभाग के चीफ़ इंजीनियर श्रीवास्तव सहित विभाग के अधिकारियों के साथ पहुँच कर स्थल निरीक्षण किया । गोपाल भार्गव के प्रयासों और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के तीर्थ क्षेत्र को विकसित करने के संकल्प को सिद्ध करते हुए इस प्राचीन तीर्थ क्षेत्र को भी महाकाल लोक ,रामराजा कॉरिडोर जैसा विकसित करने की योजना तैयार हो रही है । कुछ वर्ष पूर्व रानगिर माता मंदिर तक पुहचने का मार्ग सुगम नही था जिसके कारण नवरात्रि पर श्रद्धालु दर्शन करने आते थे लेकिन रानगिर माता मंदिर तक विभिन्न सुगम पुहच मार्ग विकसित हो चुके है साथ ही रुकने के लिए धर्मशाला,शादी विवाह के लिए शादी घर, कथा भागवत करने के लिए स्थानों को विकसित किया जा चुका था ।
साथ ही रानगिर माता मन्दिर से बूढ़ी रानगिर माता मन्दिर जाने का रास्ता बहुत ही दुर्गम था उसके लिए पूर्व मंत्री विधायक गोपाल भार्गव के द्वारा प्रदेश का सबसे अच्छा झूला पुल बनावाने का काम किया जा रहा जो प्रगति पर है जल्द ही उसका कार्य पूर्ण होने के बाद बूढ़ी रानगिर माता क्षेत्र को भी विकसित किया जायेगा। साथ ही हरसिद्धि कॉरिडोर का निर्माण होने यह क्षेत्र पर्यटक के रूप विकसित होगा जिससे से दूर दूर से लोगो का आना जाना हो जायेगा क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। पर्यटक विभाग के चीफ इंजीनियर दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा धार्मिक पर्यटक क्षेत्रों को विकसित किया जा रहा जिसमे सागर के रानगिर में हरसिद्धि कॉरिडोर का निर्माण किया जाना जिसके लिए आज हमारी टीम यहां जहा गोपाल भार्गव के निर्देश पर एवं अभिषेक भार्गव एवं स्थानीय लोगो के साथ चर्चा की गई की क्या कैसा बनाया जा सकता है क्योंकि स्थानीय लोगो का अपने क्षेत्र के बारे में जायदा बेहतर मालूम रहता है साथ ही हरसिद्धि कॉरिडोर लेकर कुछ इंटीरियर डिजाइन साथ लाए थे जिनको अभिषेक भार्गव एवं स्थानीय लोगो को दिखाया गया उसमे कई जगह सुधार बताए गए और कुछ नए विचार किया जिस आधार पर और सुंदर भव्य हरसिद्धि कॉरिडोर इंटीरियर डिजाइन को बनाया जायेगा। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य,पुजारी,जनपद रहली अधिकारी,ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।