मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड:आज से दोनों नए बस स्टैंड से चलेंगी यात्री बसें

 मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड:आज से दोनों नए बस स्टैंड से चलेंगी यात्री बसें, बस ऑपरेटर नही करेगे हड़ताल ।





Rnews24 डाॅ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर बस ऑपरेटर्स और जिला प्रशासन के बीच चल रही खींचतान विधायक की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गई है।

डाॅ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड और प्राइवेट बस स्टैंड की शिफ्टिंग को लेकर बस ऑपरेटर्स और जिला प्रशासन के बीच चल रही खींचतान विधायक की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गई है।

सोमवार से सभी बसों का संचालन बस स्टैंड क्रमांक-1 आरटीओ ऑफिस के पास और बस स्टैंड क्रमांक-2 लेहदरा नाका से किया जाएगा। प्रशासन ने एक दिन पहले रविवार को ही दोनों बस नए स्टैंड की सफाई और धुलाई करा दी है। इसके अलावा शौचालय चालू करा दिए गए हैं। यात्रियों को बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया जा रहा है।


शाम को कलेक्टर दीपक आर्य, एडिशनल एस पी लोकेश सिन्हा और निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने दोनों नए और पुराने बस स्टैंड का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि दोनों नए बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस स्टेशन का निर्माण भी किया गया है। सोमवार से बसों का संचालन शुरू होने के साथ ही दोनों जगह पुलिस बल 24 घंटे तैनात रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि भोपाल रूट की सभी बसें मोतीनगर चौराहे की बजाय सीधे आरटीओ बस स्टैंड पर रुकें। किसी भी बस को चौराहे पर न रुकने दिया जाए। ताकि चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बने।


पुराने बस स्टैंड के प्रतिक्षालय से कुर्सियां निकालीं


डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में एक दर्जन कुर्सियां लगी थीं। रविवार को नगर निगम के अमले ने 10 कुर्सियां निकाल लीं। इन्हें नगर निगम के स्टोर में जमा कराया गया है। निगमायुक्त खत्री ने बताया कि रात में तो बसें पुराने बस स्टैंड पर लग सकती हैं। लेकिन सुबह 6 बजे से इनका संचालन नए बस स्टैंड से ही होगा।


बस ऑपरेटर्स की दोनों मांगें मंजूर, तनाव खत्म


रविवार को विधायक शैलेंद्र जैन के हस्तक्षेप के बाद बस ऑपरेटर्स की दोनों मांगें प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वीकार कर लीं। इसके बाद ऑपरेटर्स ने सोमवार से प्रस्तावित हड़ताल नहीं करने की घोषणा कर दी। ऑपरेटर्स ने जबलपुर, छतरपुर, दमोह आने-जाने वाली बसों के आरटीओ से बहेरिया और मकरोनिया रूट को अव्यवहारिक बताया था और परिवर्तन की मांग की थी।


साथ ही दोनों बस स्टैंड पर ऑफिस बनाने के लिए दिए गए स्थान की मार्किंग करने की बात कही थी। कलेक्टर और निगमायुक्त से चर्चा के बाद उन्होंने बस ऑपरेटर्स के साथ बस स्टैंड क्रमांक-1 पर ऑपरेटर्स को मिलने वाले प्लॉट की जानकारी ली। अधिकारियों से कहा कि सभी ऑपरेटर्स के ऑफिस की डिजाइन एक जैसी हो। विधायक ने यात्रियों के लिए आरओ वाटर मशीन, बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन, दुकानों और कैंटीन के टेंडर, बस स्टैंड के मेंटेनेंस के लिए समिति, सुरक्षा के लिए कैमरे, सफाई की मशीनें, फर्नीचर, अनाउंसमेंट रूम सहित अन्य व्यवस्थाएं सोमवार को ही करने के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने