मांगे पूरी नहीं होने पर धरना देगा मांझी समाज

 मांगे पूरी नहीं होने पर धरना देगा मांझी समाज:सागर में नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला, 14 मई को करेंगे चक्काजाम





Rnews24 : सागर की बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या की घटना के विरोध में मांझी रायकवार समाज धरना प्रदर्शन करेगा। यह निर्णय समाज की बैठक में लिया गया है। बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि 13 साल की नाबालिक बच्ची के साथ 20 अप्रैल को अपहरण कर दुष्कर्म किया और निर्मम हत्या की गई थी। घटनाक्रम को लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय पहुंचकर समाज के लोगों ने 2 मई को ज्ञापन दिया था। जिसमें सागर मांझी रायकवार महासंघ ने तीन सूत्रीय मांग रखी गई थीं। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने, आरोपियों के मकान तोड़ने और घटनाक्रम में शामिल एक आरोपी की बहन को आरोपी बनाने की मांग की गई थी। लेकिन मांगों को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जिसको लेकर गंगा मंदिर रानीपुर में सागर जिला मांझी रायकवार समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 14 मई मंगलवार को बस स्टैंड के बाजू में मांझी रायकवार समाज बच्ची को न्याय दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन और चक्काजाम करेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने