थाना सानोधा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

थाना सानोधा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब


Rnews24 सागर :पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री परिजन अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है अवैध शराब बिक्री रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को मजबूत कर समस्त प्रकार के प्रयास लगातार किए जा रहे थे इसी क्रम में

 मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना स्टाफ को तस्दीक हेतु ग्राम पिपरिया बौध रवाना किया गया था जाकर मुखबिर से सम्पर्क किया जिसने बताया कि दो व्यक्ति मोटरसायकिल से अवैध शराब लिये खडेराभान तरफ से पिपरिया बौधा तरफ आ रहें हैं वाद मुखबिर की सूचना के आधार पर खडेराभान भैसवाही के बीच चांदवर तिराहा पर पहुंचे जो ग्राम खडेराभान तरफ से एक मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति भैसवाही तरफ आते हुये दिखाई दिये जो हमराही स्टाफ व गवाहान की मदद से हाथ देकर रोका जो मोटर साईकिल में दो लोग सामने एवं बीच में प्लास्टिक की बोरियो में सामान रखे मिले जो जिनसे उनका नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जयदीप उर्फ शीतल पिता तुलसीराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वारी थाना सुरखी एवं दूसरे ने अपना नाम मिठ्ठ आदिवासी पिता रायसिंह आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी दुधोनिया चौकी ढाना थाना सुरखी जिला सागर का होना वताया मोटर साईकिल पर रखे बोरियों को मोबाइल की टार्च जलाकर उपरोक्त समक्ष गवाहो के चेक किया 

जिसमें एक बोरी में 03 कार्टून एवं दूसरी बोरी में 04 कार्टून शील बन्द लाल मदिरा शराब रखी मिली प्रत्येक कार्टून में 50 - 50 पाव शील वंद देशी लाल मसाला शराब थी प्रत्येक पांव पर चस्पा लेवल पर मात्रा 180 एम.एल. लेख है कुल पाव 350 कुल मात्रा 63 लीटर कीमती करीबन 33000/ रूपये की जो उक्त शराब मोटर सायकिल हीरो स्पेंडर एम.पी 15 एम.टी 3338 परिवाहन करते मिले किमती 40000/रूपये की कुल किमती 73000/ रूपये की मिली जो उपरोक्त व्यक्ति से शराब रखने एंव परिवहन करने के संबंध में वैध लायसेंस पूछा गया जिन्हाने कोई लायसेंस नही होना बताया। मोटर साईकिल के दस्तावेज मांगे जो मौके पर नही होना बताया आरोपीगण का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही हैं


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने