जनपद पंचायत रहली के अधिकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान 7 जून के बाद ली जायेगी खबर : पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल
Rnews24 सागर- हाल के कुछ दिनों से अखबार और न्यूज चैनल की सुर्खियों में छाया हुआ रहली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव एवं जनपद पंचायत के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से हो रही भारी भरकम भ्रष्टाचार के मामलो में शिकायतों के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है की 7 जून के बाद इन सब की खबर ली जाएगी। उन्होंने इस बात को तब कहा जब रहली विधानसभा के एक धार्मिक कार्यक्रम में शमिल होने पहुंचे थे। उस समय पत्रकारों के द्वारा इस मामले पर सवाल पूछा गया। जिस पर उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रहली जनपद पंचायत में कई अधिकारी कर्मचारी हैं जो लंबे समय से जमे हुए हैं और अपनी जड़े गहराई तक फैला चुके हैं कुछ को तो राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण वे बड़ी ही निडरता के साथ भ्रष्टाचार के साथ-साथ गवन जैसे मामलों में भी पर्दे के पीछे से भूमिका निभाते हैं क्या अब इन पर भी कोई कार्यवाही होगी।