रहली न्यायालय में ई सेवा केंद्र का शुभारंभ
Rnews24 रहली : न्यायलीन कार्यों को और सरल करने के उदेश्य से उच्च न्यायालय के निर्देश पर गुरुवार को रहली न्यायालय में ई सेवा केंद्र का शुभारंभ द्वितीय जिला न्यायाधीश डॉ. श्रीमती शुभ्रा सिंह
द्वारा किया गया, आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन मुख्य न्यायधीश हाईकोर्ट, जिला सत्र न्यायधीश सम्मलित हुए।कार्यक्रम के दौरान बताया गया की ई सेवा शुरू होने के बाद अब प्रकारणों की जानकारी एप्प के माध्यम से मोबाईल पर भी देखी जा सकती है अभी तक पक्षकारों व अधिवक्ताओ को मामलो की जानकरी के लिए परेशान होना पड़ता था लेकिन ई सेवा के बाद सभी प्रकार की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड नितिन वर्मा, न्यायधीश सतीश शर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता पी सी मिश्रा, राजेंद्र जारोलिया, विजय पटेरिया, अम्बिका पाण्डेय, नरेश गुप्ता,नरेन्द्र तिवारी, राजेंद्र चौबे,जगदीश पुरानी, रत्नेश सेधिया, पुष्पेंद्र ठाकुर, अमित पाण्डेय, सहित अधिवक्ता गण, न्यायलीन कर्मचारी उपस्थित रहें।।