शासकीय सी एम राइज उत्कृष्ट कृषि उमा विद्यालय में 13 दिवसीय समर कैम्प का समापन

शासकीय सी एम राइज उत्कृष्ट कृषि उमा विद्यालय में 13 दिवसीय समर कैम्प का समापन



Rnews24 : शासकीय सी एम राइज उत्कृष्ट कृषि उमा विद्यालय रहली जिला सागर के उत्कृष्ट सभागार में दिनांक 15 मई 2024 को समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया । दिनांक 01 मई से 15 मई तक आयोजित समर कैम्प में प्रतिदिन विभिन्न रोचक ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें गतिविधि आधारित शिक्षा, खेल खेल में शिक्षा, विभिन्न खेल गतिविधयां जैसे कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, योग, व्यायाम प्राणायाम, ध्यान के माध्यम से छात्रों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त किया गया।


          अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के शिक्षकों के सहयोग से समर कैम्प में कहानी लेखन, एरोबिक्स, ड्राइंग, पैन्टिन्ग, आर्ट क्राफ्ट गतिविधियां कराई गईं। साथ ही शिक्षको द्वारा विद्यार्थियों को जल ही जीवन है, जल संरक्षण, हेल्थ एंड वेलनेस, साफ-सफाई, स्वच्छ जीवन, स्वस्थ जीवन हेतु विभिन्न जानकारियां दी गयी।

      समापन दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा रोचक प्रस्तुतियां दी गईं जिसमे इंडोर गेम्स, जलेवी दौड़, नृत्य, गीत, संगीत के साथ स्पोकन के इंग्लिश के विद्यार्थियों द्वारा इंग्लिश कन्वर्सेशन, इंग्लिश टाकिंग, इंपोर्टेन्स ऑफ स्पोकन इंग्लिश आदि की अभिव्यक्ति की गई।

समापन कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्राचार्य विजय पचौरी द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर ईश वंदना के साथ की गई। उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समर कैम्प में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया एवम सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह एवम आनंद पूर्वक समर कैम्प में भाग लिया एवम समर कैम्प में आयोजित गतिविधियों के विषय मे अपने अच्छे अनुभव साझा किए। 

      संस्था के उपप्राचार्य दिलीप चौबे द्वारा विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की गई। कार्यक्रम को अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षक श्यामाचरण कुर्मी, योग शिक्षक दिनेश सेन, शिक्षिका रेखा साहू, स्पोकन इंग्लिश टीचर रुचिन पटेल ने संबोधित कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक सलामत खान ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक संतोष जैन, राकेश पटेल यतेंद्र समाधिया, आशीष तिवारी, अभिषेक शर्मा सतीश प्रजापति, तारा प्रजापति, सचिंद्र शुक्ला, , दीपक राजपूत, सरोजनी अग्निहोत्री, रेखा साहू, सौरभ पटेल,आकांक्षा विश्वकर्मा, डांस टीचर शालिनी दुबे सहित संस्था के अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं, स्टाफ सदस्य, अभिभावक एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने