भारी बारिश और तेज आंधी तूफान से आवागम और बिजली आपूर्ति हुई ठप्प

भारी बारिश और तेज आंधी तूफान से आवागम और बिजली आपूर्ति हुई ठप्प 



घरों और दुकानों के छप्पर भी उड़े।


Rnews24:सागर में आज शाम समय हुई असमय तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण सागर रहली मार्ग पर बमोरी ग्राम में एक विशाल का पीपल का पेड़ बीच सड़क पर आ गिरा। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम तक लग गया।



हालांकि कुछ देर बाद बारिश के खुलते ही जेसीबी की मदद से गिरे हुए पेड़ को सड़क से अलग कर दिया गया।

मध्य प्रदेश में इस समय भी मौसम बारिश लगातार कहर बरपा रही है इसी के कारण आवागमन में और बिजली सप्लाई में कई सारी बाधाएं सामने आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने