📰 नशे से दूरी है ज़रूरी: नरसिंहपुर पुलिस द्वारा जन-जागरूकता का 15 दिवसीय विशेष अभियान
📍 नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश | संवाददाता - राजकुमार दुबे
मध्यप्रदेश पुलिस के निर्देशानुसार, नरसिंहपुर पुलिस द्वारा “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत एक 15 दिवसीय वृहद जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्परिणामों को उजागर करना और युवाओं को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना है।
📌 अभियान के प्रमुख उद्देश्य:
युवाओं और स्कूली छात्रों को नशे से दूर रखना ,अभिभावकों व शिक्षकों में चेतना जागृत करना ,ग्राम स्तर पर आम जनता तक जागरूकता पहुँचाना ,नशा मुक्त समाज की स्थापना
📍 अभियान की गतिविधियाँ
अभियान के तहत स्कूलों, साप्ताहिक बाजारों, और सार्वजनिक स्थलों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में वीडियो फिल्में, रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक और शपथ समारोहों के माध्यम से संदेश दिया गया:
> “हमारा है यही संदेश – नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश।”
👮 शामिल थाना क्षेत्र व स्थान:
इस अभियान में जिले के निम्न थानों व क्षेत्रों ने सक्रिय भागीदारी की: थाना कोतवाली: शासकीय उत्कृष्ट हाई स्कूल, नरसिंहपुर थाना गाडरवारा: बीटीआई स्कूल, ग्राम बोहानी, ग्राम बसुरिया थाना चीचली: शा. उ.मा. विद्यालय, ग्राम सूखाखैरी थाना स्टेशनगंज: केंद्रीय विद्यालय, ग्राम भैसा थाना तेन्दूखेडा: सर्वोदय स्कूल थाना पलोहा: ग्राम भटेरा थाना गोटेगांव: पी.एम. राईस स्कूल, ग्राम खमरिया थाना करेली: सी.एम. राईस स्कूल, ग्राम करेली थाना सुआतला: ज्ञान ज्योति स्कूल, ग्राम लोलरी थाना मुंगवानी, ठेमी, सां ईखेडा, डोंगरगांव – ग्राम स्तर पर स्कूलों में गतिविधियाँ