सी. एम. राइज सांदीपनि विद्यालय, रहली में समर कैंप का भव्य समापन

 सी. एम. राइज सांदीपनि विद्यालय, रहली में समर कैंप का भव्य समापन

रचनात्मक गतिविधियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा समापन समारोह।

रहली- 15 मई 2025 – सी. एम. राइज सांदीपनि विद्यालय, रहली में 1 मई से 15 मई तक आयोजित समर कैंप का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक चलने वाले इस कैंप में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखकर विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

समापन समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा योग, नृत्य, कला एवं अंग्रेजी संवाद की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट से बनाई गई रचनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अभिभावकों और अतिथियों ने खूब सराहा।

कैंप में चार मुख्य थीमों – योग व व्यायाम, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य और स्पोकन इंग्लिश – के अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दिनेश सेन (योग व व्यायाम), सपना रजक (आर्ट एंड क्राफ्ट), शालिनी दुबे (नृत्य), रुचिन पटेल (स्पोकन इंग्लिश) तथा शैलेन्द्र जैन (खेल व रचनात्मक गतिविधियाँ) ने विद्यार्थियों को दक्ष बनाने में विशेष योगदान दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य व्ही. के. पचौरी व उप प्राचार्य दिलीप चौबे द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी शिक्षकों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार एवं उपहार प्रदान किए गए। अपने उद्बोधन में प्राचार्य पचौरी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने तथा उनके बहुमुखी विकास हेतु अत्यंत आवश्यक हैं।

शिक्षक नीरज नेमा ने समर कैंप की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य रचनात्मकता, शारीरिक-मानसिक विकास और टीमवर्क को प्रोत्साहित करना है। अभिभावकों की ओर से रिजवाना खान ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विद्यालय की इस पहल को सराहा।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सचिन्द्र शुक्ला द्वारा किया गया। समापन समारोह में नीलेश राजपूत, संतोष जैन, लकी लक्ष्यकार, मधुलता दीक्षित, मुकेश पचौरी, अभिषेक शर्मा, दीपक राजपूत, प्रीति मनिहार, उमा चौरसिया, सलामत खान, साक्षी तिवारी, सौरभ पटेल सहित समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थितजनों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने