नरसिंहपुर में कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार आरोपी और एक किशोर हिरासत में
रिपोर्ट: राजकुमार दुबे, नरसिंहपुर से
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में पुलिस ने प्राणघातक हमले के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को आमगांव निवासी राज जाटव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके दोस्त आदित्य जाटव पर ग्राम कठौतिया में झंडा देने को लेकर विवाद के बाद जानलेवा हमला किया गया। हमला करने का आरोप करेली निवासी विपिन जाटव पर है, जिसने आदित्य के पेट में बड़े चाकू से वार किया। घायल आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 269/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 296, 109(1) और 351(3) में प्रकरण दर्ज किया।
साजिश और पैसों का लेनदेन
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी विपिन जाटव ने चौंकाने वाले खुलासे किए। विपिन ने बताया कि उसे आमगांव निवासी एक नाबालिग ने आदित्य जाटव पर हमला करने के लिए आठ से दस हजार रुपये देने का प्रस्ताव दिया था। घटना के दिन, अंबेडकर जयंती रैली के दौरान करेली से नरसिंहपुर जाते समय आरोपियों ने योजना के मुताबिक आदित्य पर हमला किया।
आरोप है कि विपिन के साथ निखिल जाटव, अमन जाटव, ललित उर्फ गोल्डी जाटव और एक नाबालिग ने आदित्य जाटव को घेरकर उसके दोनों हाथ पकड़ लिए थे। इसी दौरान विपिन ने मौका पाकर आदित्य के पेट में चाकू से वार किया और फिर अमन की मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद विपिन को साथियों ने 8500 रुपये नकद दिए थे।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बड़ा चाकू, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
हरिशंकर उर्फ विपिन जाटव, 19 वर्ष, निवासी कोदसा
निखिल जाटव, 19 वर्ष, निवासी आमगांव बड़ा
अमन जाटव, 20 वर्ष, निवासी आमगांव बड़ा
ललित उर्फ गोल्डी जाटव, 20 वर्ष, निवासी मातावार्ड, गाडरवारा
पुलिस की टीम
इस कार्रवाई में निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरीक्षक मनीष मरावी, आरक्षक जितेंद्र सिंह, प्रह्लाद माधवे, पंकज सिंह राजपूत, रोहित चंपुरिया, साइबर सेल की म.आर. कुमुद पाठक और नगर रक्षा समिति के शिवम मालवीय की विशेष भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाएंगे।