नरसिंहपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ
बेलखेड़ी (शेर), नरसिंहपुर: हमारे ग्राम के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय भूरेलाल जी दुबे और स्वर्गीय हल्कू प्रसाद जी दुबे की पावन स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ संपन्न हो रहा है।
इस गौरवशाली आयोजन की नींव 1980 के दशक में रखी गई थी, जब ग्राम बेलखेड़ी (शेर) में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस आयोजन में क्रिकेट, कबड्डी, चोपड़, साइकिल दौड़, बग्गी दौड़, युवक-युवती दौड़ जैसे विभिन्न खेलों को शामिल किया जाता रहा है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं मुख्य अतिथि
इस वर्ष यह प्रतियोगिता 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है, जिसका उद्घाटन जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) महोदया एवं जिला खेल अधिकारी महोदया के गरिमामयी सान्निध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता का समापन और मुख्य समारोह
प्रतियोगिता का समापन 14 अप्रैल, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर होगा। समापन समारोह में जिले के सम्मानित व्यक्तित्वों सहित सभी स्नेही जनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
युवाओं के विकास हेतु खेलों का महत्व
खेलकूद न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी संचार करते हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
ग्रामवासी, खेल प्रेमी और सम्मानित नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेने एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की जाती है। आइए, हम सभी इस ऐतिहासिक खेल आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें और खेल की भावना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।