बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना मंच ने सौंपा ज्ञापन।

 हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सनातन एकता मंच ने सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित संत और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता 

रहली - बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा किए जा रहे अत्याचार के विरोध में सनातन चेतना मंच के द्वारा धर्म सभा एवं ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए एवं संतों के सानिध्य में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राजेश पांडे को सौपा है । 

धर्म सभा को संबोधित करते विपिन बिहारी महाराज

           ज्ञापन कार्यक्रम के पूर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें कथावाचक विपिन बिहारी महाराज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे साथ में कार्यक्रम संयोजक महामंडलेश्वर 1008 श्री हरिदास जी महाराज,पंच दिगंबर अखाड़ा के संत श्री दद्दा जी,श्री गूदर शाला के महंत श्री कमलादास जी महाराज शामिल हुए । संबोधित करते हुए कथावाचक विपिन विहारी जी ने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया नही सोने का शेर बनाना है जिसे फिर कोई न बांट सके ।राम भक्ति से बड़ी राष्ट्र भक्ति है अगर राष्ट्र नही रहेगा तो संत भी नही रहेंगे राम भी नही रहेंगे इएलिये हमे राष्ट्र की भक्ति करनी है बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारो की तीक्ष्ण शब्दो मे निंदा की । 

तहसीलदार राजेश पांडे को ज्ञापन सौंपते संत और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता 

         इस अवसर पर अभिषेक भार्गव,शरद शराफ, कमलेश अवस्थी,पवन विश्वकर्मा,आदेश अग्निहोत्री,अभिषेक पांडे,विवेक गुप्ता,तल यतीश नायक,गोलू दुबे सहित रहली, गढ़ाकोटा, केसली ,देवरी ,शाहपुर के लोग उपस्थित रहे।

बाईट :- अभिषेक भार्गव युवा नेता

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने