आज मां नर्मदा की पवित्र परिक्रमा यात्रा को निकले 60 श्रद्धालु, 28 दिनों में पूर्ण होगी परिक्रमा।
![]() |
श्रद्धालुओं को मंगलकामनाओं के साथ विदा करते नपा अध्यक्ष देवराज सोनी |
रहली - मध्यप्रदेश की जीवन दायनी मां नर्मदा में स्नान करने और उनकी परिक्रम करने से पुण्य लाभ अर्जित होता है। लोगों की आस्था है की ऐसा करने से सारे पाप, रोग विपत्तियां व्याधियां दूर हो जाती हैं। आज रहली नगर से भी मां नर्मदा परिक्रमा करने श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ है जिनको रहली नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी ने शाल श्रीफल और फूल माला पहना कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।
यह यात्रा रहली नगर के प्रसिद्ध स्थल किले वाले हनुमान जी के मंदिर प्रांगण से रवाना हुई है। यात्रा 28 दिनों में पूर्ण होगी, यह यात्रा 60 श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है।