खेल दिवस बच्चों से पूछे सवाल, दिए गए पुरस्कार
रहली - हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर में खेलों के प्रति बच्चों की जागरूकता बढ़ाने के लिए खेलों से संबंधित प्रश्न मंचीय कार्यक्रम हाट सब्जी बाजार में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों से खेलों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर पूछे गए एवं सही प्रश्नों के जवाब देने वाले बच्चों को क्रिकेट बेट, फुटबॉल, बेडमिंटन रैकेट, शतरंज, बेसबॉल बेट, तीरंदाजी बोर्ड, हेलमेट, बाल, लूडो, सांप सीढ़ी,आदि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। कार्यक्रम अमित सोनी संयोजक कौन बनेगा जीनियस प्रतियोगिता गढ़ाकोटा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, पुरस्कार जीतने वालों में नितिन प्रजापति ,अंकित साहू ,जयकुमार कुर्मी, कृष्णा पटेल ,रोहिणी जारोलिया ,विनय नेमा,अंकित योगी ,अनिमेष चौबे ,वैशाली सेन ,अंशिका जारोलिया ,आर्यन जैन ,हर्ष भदौरिया, सनी अहिरवार अंकित साहू ,अमन चौधरी, स्वतंत्र शर्मा ,दीपू नामदेव सहित अन्यं बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर सचिन शुक्ला,प्रशांत सोनी,योगेश नामदेव गढाकोटा,दीपक साहू गढाकोटा,प्रवीण सोनी ,शिवम सोनी रहली सहयोगी के रूप में मौजूद रहे।