बजरंग दल के सदस्यों ने मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ा, दो तस्कर को किया पुलिस के हवाले



पिछोर - बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मवेशियों से भरे एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया बजरंग दल के कार्यकर्ता ने बताया कि सूचना मिल रही थी सागर तरफ से दो ट्रक मवेशियों से भरे पिछोर तरफ आ रहे हैं जिसकी सूचना से पिपरा, खनियांधाना, बसई, पिछोर बजरंग के कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यकर्ताओं ने जैसे ही उन दो ट्रकों आते देखा और पिपरा से पीछा किया रास्ते से एक ट्रक गायब हो गया दूसरे ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पिछोर पुलिस द्वारा नया चौराहे पर पकड़ लिया गया। ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा रोका गया उसमें देखा तो 34 मवेशियों (भैसो) को कठोरता पूर्वक ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था।


प्रशांत शर्मा एसडीओपी पिछोर

हालांकि, सभी भैंसों को ट्रक में भरकर कहां ले जाया जा रहा था, यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि ट्रक में भरकर सभी मवेशियों को उनके ठिकाने पर पहुंचाने की तस्करों द्वारा की गई तैयारी की सूचना सागर तरफ से पहले ही मिल चुकी थी. सूचना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पिछोर थाना खनियांधाना थाना क्षेत्र के पिपरा रेडी चौराहा पडरा चौराहा नया चौराहा समीप आधी रात को पहुंचे और मवेशी लदे ट्रक को पकड़ लिया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने