सागर जिले में लागातार बारिश से राजघाट फ्लो : सागर जिले में बारिश का अलर्ट जारी

 सागर जिले में लागातार बारिश से राजघाट फ्लो : सागर जिले में बारिश का अलर्ट जारी


सागर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिससे नदी-नाले उफान पर हैं पिछले 24 घंटों में जिले में 28 मिमी औसत बारिश हुई। जिसमें सबसे ज्यादा जैसीनगर में 103 मिमी यानी चार इंच बारिश हुई। ऊपरी इलाकों में हुई झमाझम बारिश के असर से सागर की लाइफ लाइन राजघाट बांध ओवर फ्लो हो गया है। राजघाट अपनी पूरी क्षमता 515 मीटर तक भर चुका है। शनिवार को सुबह से सागर में बादल छाए हुए हैं।

हवाओं से वातावरण में ठंडक है। बादलों के बीच जिले के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन प्रदेश के कुछ जिलों से होकर गुजर रही है। वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। इस कारण प्रदेश में बारिश का असर है। शनिवार को सागर जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 28.4 मिमी औसत बारिश हुई
सागर जिले में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। जिले में पिछले 24 घंटों में 28.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सागर में 38.3 मिमी, जैसीनगर में 103.2, राहतगढ़ में 13, खुरई में 37.2, मालथोन में 35.2, बंडा में 31, शाहगढ़ में 6, गढ़ाकोटा में 3.2, रहली में 9, देवरी में 7.1 और केसली में 4.4 मिमी बारिश हुई है।

 

                 जिले में अब तक 479.4 मिमी औसत बारिश

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार सागर जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 479.4 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 27 जुलाई तक 524.5 मिमी औसत बारिश हुई थी। जिले में सामान्य बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में अब तक 38.9 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जिसमें 1 जून से अब तक सागर में 739.6, जैसीनगर में 470, राहतगढ़ में 436, बीना में 766, खुरई में 492.8, मालथोन में 489.9, बंडा में 393.5, शाहगढ़ में 263, गढ़ाकोटा में 383.8, रहली में 449.2, देवरी में 436 और केसली में 432.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने