क्या हो पाएगा दमोह अतिक्रमण मुक्त**

 क्या हो पाएगा दमोह अतिक्रमण मुक्त**





पिछले दो दिनों से दमोह मै हो रही है अतिक्रमण की कार्रवाई नगर पालिका और दमोह प्रशासन कर रहा है अतिक्रमण की करवाई वर्षों बाद दमोह में किसी अतिक्रमण की कार्रवाई को देखा जा रहा है जहां पर वाहन निकालने में परेशानी होती थी वहां से आज बड़ी-बड़ी वाहन निकलते देखे जा सकते हैं दमोह नगर पालिका ने घंटाघर से अस्पताल चौक दमोह का चराईह बाजार जिसमें अतिक्रमण की कारवाई नगरपालिका द्वारा की गई आज भी नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई जारी है जिसमें दुकानों के सामने लगे टीन शैड और पक्के अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं दमोह प्रशासन के इस कार्रवाई से लगता तो है कि दमोह अतिक्रमण मुक्त हो जाएगा मगर ऐसा ना हो कि कुछ दिन कार्रवाई चलने के बाद फिर से अतिक्रमण होना चालू हो जाए जो दमोह की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने का प्रमुख कारण है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने