दमोह में सालों पुराना हाकगंज बरंडा ढहा ,जेबीसी चालक मलबे में दबा
Rnews24 : दमोह के घंटाघर के पास प्राचीन धरोहर हाकगंज बरंडा का स्ट्रक्चर एक निजी निर्माण कार्य के चलते अचानक ढह गया। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। इसमें जेसीबी चालक मलबे में दब गया। जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक हाकगंज बरंडा से सटकर स्थानीय स्वप्निल बजाज अपना निजी निर्माण कार्य करा रहे हैं और इसी को लेकर यहां खुदाई चल रही थी चलाई जा रही थी, तब जेसीबी के वाइब्रेशन से स्ट्रक्चर ढह गया।
घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। संभावना जताई जा रही थी की मलबे के नीचे कोई और भी दबा हुआ हो सकता है, इसलिए तत्काल और मलबा हटाया गया, लेकिन वहां पर सब कुछ ठीक निकला।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8817001618,8305452126 |
एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि बरंडा के पीछे एक प्राइवेट कंस्ट्रक्शन चल रहा था, इसमें नगर पालिका आगे की कार्रवाई करेगा। इसमें इस बात की जानकारी एकत्रित की जाएगी की स्वप्निल बजाज के द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य नियम अनुसार किया जा रहा था कि नहीं। इसमें यदि कोई लापरवाही होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।