मामा के खेत पर भांजे ने की अज्ञात कारणों से आत्महत्या।

मामा के खेत पर भांजे ने की अज्ञात कारणों से आत्महत्या।

 


Rnews24 सागर : रहली थाना में वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।विगत दिनों से लगातार कई बारदातें सामने देखने को मिल रही है ऐसा ही मामला एक बार फिर रहली थाना से सामने आया है जिसमे देवरी चौधरी का रहने वाला युवक आकाश पिता जागेश्वर कुर्मी उम्र 18 साल 17 4.2024 के दोपहर 12:00 बजे घर से खाना  खाकर निकला वापस घर नहीं लौटा परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना रहली में दर्ज कराई पुलिस ने लगातार युवक की तलाश शुरू की वही मामला गढ़ाकोटा थाने में युवक के खिलाफ एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर अगवा कर ले जाने के मामले में 363 के तहत मामला युवक आकाश के खिलाफ पंजीबद्ध हुआ था 

जानकारी के मुताबिक युवक के गांव की ही रहने वाली एक नाबालिक लड़की जो अपने रिश्तेदार के यहां गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत ऊमरा शादी में शामिल होने गई थी वहां से युवक आकाश एवं अपने अन्य दो साथियों के द्वारा उस लड़की को अगवा कर लिया गया जिसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने गढ़ाकोटा थाने में दर्ज कराई जिसके बाद से गढ़ाकोटा पुलिस लगातार नाबालिक की तलाश कर रही थी कि अचानक नाबालिक लड़की की लोकेशन रहली थाना अंतर्गत कड़ता ग्राम के पास प्राप्त हुई जिससे पुलिस ने दस्तेआप करके गढ़ाकोटा थाने में परिजनों को सपोर्ट किया वहीं इसी बीच आरोपी आकाश की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी आज आरोपी आकाश को न्यायालय में पेश होना था इसके पहले ही रहली के ग्राम जूना में अपने मामा के खेत पर युवक ने फांसी लगा दी फिलहाल युवक के पास से एक सुसाइड नोट मिलने की सूचना प्राप्त है वही इस पूरे मामले से गढ़ाकोटा रहली दोनों थानों की पुलिस बचती हुई नजर आ रही है मामले में नाबालिक युवती के परिजनों ने गढ़ाकोटा पुलिस पर आरोप लगाए की युवक को नाबालिक के साथ पकड़ने के बावजूद भी छोड़ दिया गया दूसरी ओर रहली पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिला जिसकी पुलिस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने