रहली नगर पालिका का तुगलकी फरमान

रहली नगर पालिका का तुगलकी फरमान


नगर पालिका परिषद रहली में आचार संहिता के कारण हुई जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी से अधिकारियों ने शुरू की मनमानी,जारी किए तुगलकी फरमान,


Rnews24 रहली - जी हां मामला नपा रहली में पदस्थ अधिकारियों से जुड़ा है।जिसमे उनके द्वारा नगर पालिका का संचालित महादेव परिसर कॉम्प्लेक्स में दुकान संचालक को एक के बाद एक हैरान करने वाले नोटिस दिए जा रहे हैं।14755 के स्थान पर थमा दिया 59755 का नोटिस।

दिनांक 19.12.2023 को दिए गए नोटिस में 19755 रुपए जमा करने के लिए तलब किया गया था

नगर पालिक रहली की ओर से पहला नोटिस


 जिसमे 15 दिन की मोहलत दी गई थी इसके बाद 11.01.2024 को इतनी ही राशि का एक और नोटिस दिया गया।और दुकान संचालक ने 16.01.2024 को 5000 रुपए जमा करा दिए। 

दुकान संचालक के द्वारा जमा की गई राशि


हैरत की बात यह है की 16.05.2024 को 14755 की जगह 59755 रुपए का हिदायती नोटिस थमाते हुए कहा है


नगर पालिका रहली द्वारा दिया गया तीसरा नोटिस

 की अगर उक्त राशि निर्धारित समय के अंदर जमा नहीं कराई गई तो दुकान आवंटन निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। यह नोटिस बकायदा CMO के सिग्नेचर एवं RSI के इनीसियल से जारी हुआ है क्या अब अधिकारी जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी में इस तरह से आम लोगों को तुगलकी फरमान देकर लीगल लूट को अंजाम देंगे या फिर इनकी इस अमानवीय और गैर जिम्मेदाराना हरकत पर कठोर कार्यवाही होगी।

क्योंकि इसके कारण दुकान संचालक बेहद ही मानसिक तनाव में है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने