स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हासिल किया चौथा पायदान।

"स्वच्छता ही सेवा है" – यही विचार अब हर रहली वासी के मन में रचा-बसा है।

 स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए रहली नगर पालिका ने देश भर में थ्री स्टार रेटिंग के साथ हासिल किया चौथा पायदान।

रहली - स्वच्छता किसी विकसित समाज की पहचान होती है और नगर पालिका परिषद् रहली ने इस दिशा में पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है। 2 अक्टूबर 2014 को शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन ने रहली में जन-जागरण फैलाकर एक जनआंदोलन का रूप ले लिया।

      आज 20 हजार से 50 हजार जनसंख्या की श्रेणी के अतर्गत मध्य प्रदेश में रहली ने प्रथम स्थान , पूरे देश में चौथ एवं समस्त श्रेणियां में 14 वा स्थान हासिल किया है साथ ही 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है। 

      इस अभियान के तहत सैकड़ों शौचालयों का निर्माण हुआ,घर-घर कचरा संग्रह, सूखा-गीला कचरे का पृथक्करण और रीसाइक्लिंग जैसी व्यवस्थाएं मजबूत की गईं।

      विद्यालयों, नगर की संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर स्वच्छता की अलख जगाई। इससे न केवल सार्वजनिक स्थानों की स्थिति सुधरी, बल्कि डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम भी संभव हुई। तकनीकी नवाचार जैसे स्मार्ट डस्टबिन और कचरा प्रबंधन इकाइयों ने इस अभियान को और प्रभावी बनाया।

       स्वच्छता अब केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि रहली नगर के हर नागरिक की जिम्मेदारी बन चुकी है। इस दिशा में नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष देवराज सोनी , परिषद् के पार्षद गण,नगर पालिका CMO एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य रहली को स्वच्छ, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर कर रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने