संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया संविधान का अमृत महोत्सव।
रहली - शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली में आयोजित संविधान का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ सर्वेश्वर उपाध्याय प्रोफेसर डॉ हरि सिंह गौर महाविद्यालय सागर मुख्य अतिथि एड.राजेंद्र जारोलिया वरिष्ठ अधिवक्ता के द्वारा संविधान के अमृत महोत्सव पर विचार रखे गए। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ माधुरी सिंह एवं सह-संयोजक डॉक्टर स्वप्नना सराफ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई, व्याख्याता के रूप में सर्वप्रथम डॉ मनोज जैन द्वारा संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई एड.राजेंद्र जारोलिया के द्वारा संविधान के अनुच्छेद एवं उनसे संबंधित मामलों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सर्वेश्वर उपाध्याय द्वारा भारत की संघीय व्यवस्था से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया ।डॉ माधुरी सिंह द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा की गई एवं संविधान की शपथ एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया गया, आत्माराम दुबे द्वारा संविधान का संक्षिप्त परिचय दिया गया । राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित डॉ रुचि राठौर, प्रो .सुषमा चौरसिया , डॉ राजू सेन, डॉ नारायण अहिरवार, डॉ मैत्री मोहन, डॉ अनूप शर्मा, राजमणि सोनी, पूजा गुप्ता, शीतल मिश्रा, नेहा जैन, आकांक्षा सिंघाई , मेघा श्रीवास्तव,शुभ्रा अवस्थी, सत्यम दुबे, प्रेम सिंह कोरी, मुकेश काछव, एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।