सागर में पूर्व विधायक समेत बीड़ी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा।
सागर - आज सागर में तकरीबन सुबह 7 बजे आयकर विभाग की टीमें सागर पहुंची। जहां उन्होंने सागर के मशहूर और बड़े बीड़ी कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर दविस दी,जिसमें पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़, राजेश केसरवानी,सोहन केशरवानी, मोहन केशरवानी,राकेश छाबड़ा इन समेत सागर में लगभग 7 व्यापारियों के कार्यालयों और निवास पर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ वृत्त की लगभग 50 से ज्यादा गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम में अलग-अलग स्थान पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
बता दें कि केशरवानी परिवार जबलपुर की मशहूर शेर बीड़ी बनवाता है। इसके अलावा परिवार के कुछ लोग साहूकारी का काम भी करते हैं। राकेश छाबड़ा का भी इन कारोबारियों के साथ बड़ा लेन देन है।जबकि राठौर परिवार का स्वयं का तोप छाप बीड़ी ब्रांड है। पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के छोटे भाई कुलदीप सिंह राठौर युवा उद्योगपति हैं साथ ही शराब और रियल स्टेट कारोबारी भी हैं।
वहीं पूर्व विधायक हरबंश सिंह राठौर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरनाम सिंह राठौर के बड़े बेटे हैं येंसे समय उनके ऊपर हो रही कार्यवाही को लोग राजनैतिक नजरिए से भी देख रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में वह सागर में भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में भी हैं।
वहीं सूत्रों की माने तो आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्यवाही हो रही हैं।