संपन्न हुआ 76 वा गणतंत्र दिवस समारोह

उमंग,उत्साह से सम्पन्न हुआ 76 वे गणतंत्र दिवस का सामूहिक समारोह,भावुक पलों में दिखी आखें नम।

रहली - देश भर में आज बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस,हर बार की तरह इस बार भी रहली के कृषक स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ। लेकिन इस बार बेहरत प्रबंधन के साथ रहली में सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हुआ।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविन्द दुबे के निर्देशन में जनपद पंचायत के द्वारा यह आयोजन संपन्न कराया गया जिसमे रहली नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं एवं रहली विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।

           कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष रश्मि कपस्या ने राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए, अनुविभागीय अधिकारी गोविन्द दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकाश मिश्रा के साथ परेड की सलामी ली।प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री के पत्र का वाचन किया गया।

         कार्यक्रम में देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए क्षेत्र के वीर सपूत शाहिद अवाद खान के माता-पिता को सॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।साथ ही मंच पर उपस्थित अतिथियों में डॉ. सुभ्रा सिंह न्यायाधीश,सतीश शर्मा न्यायाधीश, नितिन वर्मा न्यायाधीश, थाना प्रभारी अनिल तिवारी जनपद सीईओ आर जी अहिरवार,तहसीलदार राजेश पाण्डेय, बीईओ इंदुनाथ तिवारी, नायब तहसीलदार अनिल अहिरवार,एसडीओ कृषि मनोज श्रीवास्तव भाजपा नेता सुरेश कपस्या,ने मंच की शोभा बढ़ाई।

*भाव विभोर करने वाले पल*

           दरअसल हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने वाले पर्व में कई दफा येंसा मौका भी आया जब सीएम राइस स्कूल की भावविभोर करने वाली प्रस्तुति ने सब की आंखे नम कर दी। देश पर शहीद होने वाले हमारे फौजियों के जीवन पर आधारित इस प्रस्तुति ने मुख्य अतिथियों के साथ मंच पर उपस्थित वीर सपूत आविद खां के माता पिता और दर्शकों के दिलों में एक रुआसा पैदा कर दी ये दृश्य देख सभी बहुत भावुक हो गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ऐसा समा बांधा की सामूहिक कार्यक्रम में चार चांद लग गए। वहीं क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रस्तुति ने देश में व्याप्त क्षेत्र की संस्कृति और संस्कारों में फैली विविधता की  एकरूपता में प्रस्तुति दी जिसे लोगों ने काफी सराहा।

             देश को स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की झलकियों ने तालिया बटोरी, वालसंस्कार शाला के नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रस्तुति ने खूब सुर्खियां बटोरी।

           सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद सभी बच्चों को जिन्होंने अलग अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उन सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनोज जैन ने किया।कार्यक्रम में विशेष सहयोगी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डॉ.संदीप असाटी, सलामत खान,यतेंद्र समाधिया,शिवशंकर रैकवार सतीश पटवारी एवं समस्त शिक्षा विभाग के साथ राजस्व एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने विशेष भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने