शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लास्टिक फ्री जोन-डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjt9I6N4FcdEYHZlTPY5J-_W50izEQCdmuQnvsSJm8j6OJoFq8azHtsB4b53LGsSFzx7VseSCSjGrabLPtz6OD8VrugqrL-S4m8jcxH7Eq4W_TAp9yPnFPqqfK7Kiy0SCDoFEKZKEwplD4nF4IsPwygFIalas1ck_tyNuCrTf6mCGkneVKGtY3GAptqAFWh/w640-h480/IMG-20241206-WA0002.jpg) |
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम
रहली - स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय में प्लास्टिक फ्री जोन-डे कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य ए.के जैन ने कार्यकम की अध्यक्षता की ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ रुचि राठौर ने एन.सी. सी कैडेट्स को जागरुक करते हुए प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में बताया और कहा कि प्लास्टिक नॉन बायोडिग्रेडेबल होती है,जो कि पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है महाविद्यालय को प्लास्टिक फ्री जोन बनाने पर जोर दिया। डॉ माधुरी सिंह ने प्लास्टिक के प्रयोग के दुष्परिणाम पर प्रकाश डालते हुए प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने को कहा इस दौरान डॉ नारायण अहिरवार पूजा गुप्ता और मेघा श्रीवास्तव व महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा |